Nominee Meaning in Hindi – Nominee का अर्थ हिंदी में, Nomination के बारे में सारी जानकारी – आप अपने प्रियजनों के present और future की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने बचत खाते के fixed deposit या recurring deposit में परिश्रमपूर्वक पैसे बचाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि अगर आप आस-पास न हों और आपके प्रियजन धन का उपयोग करने में असमर्थ हों तो क्या होगा?
अपने परिवार की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के बारे में सोचना सुखद स्थिति है, इसके लिए आपके Bank Account में Nomination होना बहुत महत्वपूर्ण है, चाहे वह बचत खाता हो , Fixed Deposit हो या फिर Recurring deposit
हर बार जब आप किसी Investment के लिए फॉर्म भरते हैं चाहे वह fixed deposit हो या Insurance या Mutual Fund या यहां तक कि आप एक नया Bank Account तक खोल रहे हैं तो एक separate section होगा जो आपको एक nominee का उल्लेख करने के लिए कहेगा। यह कॉलम अक्सर बहुत से लोगों द्वारा खाली छोड़ दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।
यदि कोई Nominee नहीं है तो इस बात की संभावना है कि धन का दावा करने के लिए आपके सही उत्तराधिकारी को Court order या succession certificate प्रस्तुत करने के लिए कहा जा सकता है। Nomination सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि आपकी अनुपस्थिति में आपका Fund आपके प्रियजनों को आसानी से Transfer हो जाए।
आज के Article मे हम आपको Nominee से related सारी जानकारी जैसे Nominee क्या है व nomination कैसे करे आदि के बारे मे बताएँगे।
Contents
Nominee Meaning in Hindi – नॉमिनी क्या है?
जिस व्यक्ति का बैंक में खाता होता है उसे अकाउंट होल्डर कहते है अकाउंट होल्डर स्वेछा से अपने खाते मैं एक व्यक्ति को नॉमिनेट करता है जिसको बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर की मौत के बाद खाते का सारा पैसा दे दिया जाता है
आसान भाषा में, नॉमिनी वह होता है जो अकाउंट होल्डर की death के बाद खाते का सारा पैसा लेने का हकदार होता है
What is Nomination in Hindi – नॉमिनेशन क्या है?
Nomination एक ऐसी सुविधा है जो Account holder को एक ऐसे व्यक्ति को choose करने में capable बनाती है जो depositor की मृत्यु के बाद deposit account में जमा राशि पर दावा कर सकता है।
Nomination का लाभ यह है कि Account holder की मृत्यु होने की स्थिति में बैंक succession certificate, Letter of Administration या Court order के लिए आग्रह किए बिना मृतक के खाते में पड़ी राशि का भुगतान Nominated व्यक्ति को कर सकता है। वैसे तो Bank customers के लिए Nomination optional है और यह सुविधा voluntary basis पर उपलब्ध है, परंतु यह उचित रहेगा यदि आप अपने सभी investments में किसी व्यक्ति को nominee बनाए
Account holder की मृत्यु की स्थिति में दावों के शीघ्र निपटान में कानूनी उत्तराधिकारियों की कठिनाइयों को कम करने के लिए Nomination बहुत जरूरी हो जाता है।
Where is the nominee required – नॉमिनी कहाँ है जरूरी
बचत बैंक खाता में
- जब आप बैंक में बचत खाता खोलते है तो नॉमिनी जरूरी है आप अपने माता-पिता,भाई-बहिन,चाचा-चाची, पुत्र-पुत्री या किसी भी रिश्तेदार और दोस्त को नॉमिनी बना सकते है
- अकाउंट होल्डर की मौत के बाद नॉमिनी ही उसके अकाउंट के पैसे लेने का हकदार होता है
- अगर अकाउंट जॉइंट है तो दूसरा अकाउंट होल्डर पैसे लेने का हकदार होता है
बीमा पालिसी लेते समय
- अगर आप किसी भी तरह का बीमा कवर या पालिसी ले रहे है तो वहां भी नॉमिनी बनाना जरूरी हो जाता है
- आप इसमें एक से ज्यादा नॉमिनी नियुक्त कर सकते है
- पालिसी धारक की मौत के बाद इन्शुरन्स कवर का सारा पैसा नॉमिनी को ही दिया जाता है
- अगर पालिसी में नॉमिनेशन ना हो तो क्लेम सेटल का पैसा लेने में आपके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना कर पढ़ सकता है
निवेश करते समय
- किसी भी तरह का निवेश चाहे फिक्स्ड डिपाजिट हो या फिर म्यूच्यूअल फंड्स , Nomination करना बेहद जरूरी है
- Fixed डिपाजिट में आप एक ही नॉमिनी रख सकते है
- Demat Account में एक से ज्यादा नॉमिनी नियुक्त किये जा सकते है इसमें आपको फिर परसेंटेज निर्धारित करनी होती है जिसका उल्लेख आपको नॉमिनेशन फॉर्म में करना होता है
Whom you can make nominee – नॉमिनी किसे बना सकते हैं?
Nominee कोई भी हो सकता है जिसे आप अपना first relative मानते हैं – आपके माता-पिता, पति या पत्नी, बच्चे आदि। परंतु यदि आप किसी कारणवश अपनी संपत्ति अपने परिवार जनों को नहीं देना चाहते हैं तो आप किसी अभी अन्य व्यक्ति को अपना नॉमिनी बना सकते हैं।
कुछ investment आपको कई Nominee रखने की अनुमति देते हैं, जहां आप उनमें से प्रत्येक को अपने पैसे का प्रतिशत बाँट सकते हैं। यदि आप प्रतिशत specify नहीं करते हैं तो इसे equal रूप से बांटा जाता है।
Who can nominate – कौन नामांकित कर सकता है?
सभी Account holders जिनके पास Deposit Account जैसे – saving या recurring account हैं। वह individual या joint नाम से अपने account में nominee नियुक्त कर सकते हैं। Account holder बैंक के साथ sole proprietorship account में nominee को नियुक्त कर सकता है।
Bank Account में nomination केवल एक व्यक्ति के पक्ष में किया जा सकता है। हालांकि joint account और सामान्य सहमति से संचालित Locker Account के मामले में एक से अधिक (दो व्यक्तियों तक) के पक्ष में nomination की अनुमति है। साथ ही एक ही Bank में FD, Saving और RD Account के अलग-अलग accounts के लिए अलग-अलग nominee हो सकते हैं
When to nominate – नॉमिनी कब बना सकते है
आप Account खोलते समय या बाद में किसी भी समय nomination के लिए register कर सकते हैं। Nomination registration के लिए Specific Nomination form होता हैं जिसे पूरा भर कर Bank में जमा करना होगा। Deposit Account और Safe deposit locker पर nomination register करने के लिए अलग-अलग form लागू होते हैं। एक बार जब आप form जमा कर देते हैं तो Bank Nomination form की प्राप्ति की सूचना आपको देता है।
How to Modify or Cancel Nominee – नॉमिनी कैसे बदल या रद्द कर सकते हैं
जब तक खाता चालू है, तब तक nomination में modify या cancellation किसी भी समय किया जा सकता है, लेकिन Nomination cancel करने या modify करने के लिए लागू नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा यदि Account एक से अधिक नामों से है तो सभी Account holders को सभी requisite forms पर sign करने होंगे।
- Nominee के लिए form DA1 का उपयोग new nomination के लिए किया जाता है
- DA3 फॉर्म नॉमिनी cancel करने और modification के लिए है।
- इन forms को आप आपके Bank की website से भी download कर सकते हैं।
How to register nominee in bank- बैंक में नॉमिनी कैसे रजिस्टर करें?
यदि आपके Bank Account में Nominee Registered नहीं है तो आप आसानी से register करवा सकते है। अगर आपके पास अपने बैंक की netbanking सुविधा है तो आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के माध्यम से भी नॉमिनी बना सकते है आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं।
अगर नेटबैंकिंग नहीं है तो आप अपने Bank की branch में जाकर Nomination Form प्राप्त कर सकते हैं
नॉमिनी फॉर्म में आपको नॉमिनी की सारी जानकारी जैसे की नॉमिनी का नाम (Name), पत्ता (Address), फ़ोन नंबर, नॉमिनी से रिश्ता (relationship with nominee) आदि भरनी होगी।
Nomination के लिए आपको Passbook, Application व Nomination Form भर कर Bank में जमा करवाना होगा।
Rules to make nominee – नॉमिनी बनाने के नियम
Nominee बनाने के लिए कुछ नियमो का पालन करना जरूरी है।
- यदि नॉमिनी नाबालिग (18 साल से कम आयु) है तो गार्डियन बनाना आवश्यक है।
- एक से ज्यादा नॉमिनी नियुक्त किये जा सकते है।
- अकाउंट होल्डर नॉमिनी को कभी भी बदल सकता है।
- नॉमिनी हमेशा सम्पति का हकदार नहीं होता।
- नॉमिनी के साथ वसीयत बनाना भी जरूरी है।
- नॉमिनी और वारिस एक हो सकते है।
- अगर नॉमिनी है लेकिन वसीयत में नाम नहीं तो कानून के हिसाब से सम्पति का वँटवारा किया जाता है।
Conclusion
Nominee एक तरह से खास व्यक्ति है जिस पर हमे भरोसा होता है कि हमारे बाद वह उचित प्रकार से सभी चीजों को संभाल लेगा, क्योकि आपके बाद Nominee ही आपके पुरे परिवार की जिम्मेदारी उठा सकता है। इसलिए आप यह सुनिश्चित कर ले की अपने किसी को Nominee बनाया है या नहीं।
तो आज के आर्टिकल मे हमने पढ़ा कि nominee क्या है और Nominee कैसे और कब बना सकते है। उम्मीद करते है आपको अब nominee के बारे मे पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने friends व Social Media Account पर जरुर Share करे और आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box के माध्यम से पूछ सकते हैं।