Credit Card क्या है – फायदे और नुक्सान | How to apply for Credit Card?

0
1299
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
credit card kya hai-fayde-aur-nuksaan-apply
Credit Card ke Faayde aur Nuksaan

Credit Card kya hai, क्रेडिट कार्ड कैसे apply करे, credit card के फायदे और नुक्सान – Bank हमें अनेक तरह की facilities देते है, जिनमें से एक Credit Card की facility है। Credit card से आप तब payment कर सकते है जब आपके पास cash ना हो या पैसे की किल्लत हो और बाद में Bank को cash वापस दे सकते है।

एक तरह से देखा जाए तो यह उधारी खाता ही है, कि जब cash न हो तो Bank से seconds मे उधार ले लो वो भी बिना किसी परेशानी के। जब दिल कहे shopping करो और महीने के last (बिलिंग साइकिल के अनुसार) में वापस कर दो।

credit card kya hai-fayde-aur-nuksaan-apply
Credit Card ke Faayde aur Nuksaan

आज के आर्टिकल में हम आपको Credit card की सभी information जैसे Credit card kya hai व इसके क्या फायदे और नुक्सान है आदि के बारे में बताएंगे।

Credit Card Kya Hai – What is Credit Card?

Credit card एक Plastic Money है जिस तरह हम currency note देकर कुछ भी purchase कर सकते है, उसी प्रकार Credit card से हम purchase करते है।

यह एक तरह से financial institutions या Banks द्वारा जारी एक प्लास्टिक और मेटल का कार्ड होता है जिसका प्रयोग आप किसी भी खरीद के लिए पेमेंट का भुगतान हेतु कर सकते है

How to Apply for credit card – क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे 

Credit card लेना कोई मुश्किल काम नहीं है जिस बैंक में आपका बचत खाता है वहा पे एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा ले सकते है 

अक्सर आपके पास Credit card से related Bank की call आती होंगी, जोकि आपको Credit card offer करते है। इसके लिए वह आपकी Salary व CIBIL  Score check करते है।

CIBIL Score का मतलब है आपकी पिछली Credit card history कि आपने कोई loan या Credit card लिया है तो उसकी time पर payment की है या नहीं। मतलब यह आपकी क्रेडिबिलिटी को चेक करने के काम आता है

Credit card benefits – क्रेडिट कार्ड के लाभ 

Credit card का प्रयोग करने से हमें कई तरह के लाभ मिलते है जो कि निम्नलिखित है चलिए जानते है 

Easy Payment – सरल भुगतान

जब भी आप Shopping,  Restaurant, Travel, Fuel भरवाना जैसे काम करते है तो वहां पर आप Credit card का use कर सकते है यानि आप सभी जगह जेब में पैसा ना होते हुए भी आसानी से Credit card की help से pay कर सकते है।

Safer to carry than cash – सरल और सुरक्षित 

अगर आपके पास Credit card है तो आपको कहीं भी नकदी ले जाने की tension नहीं रहती है। जिससे पैसा चोरी होने का रिस्क ख़तम हो जाता है इसलिए क्रेडिट कार्ड नकदी का उचित, सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प है

Cash withdrawal from ATMs

अगर आपको cash की जरूरत पड़े तो आप चाहे Credit card से ATM से निर्धारित सीमा तक Cash भी निकाल सकते है।

Online Payment – ऑनलाइन भुगतान 

Credit card की मदद से आप e-commerce site पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते है यानि जब आप online कोई भी item खरीदते है तो वहां पर इसे use कर सकते है और किसी भी तरह की financial transaction भी आप Credit card से कर सकते है।

Record of Transactions – लेन देन का रिकॉर्ड 

अगर आप कोई भी सामान खरीदते हैं तो आपका हमेशा record रहेगा जिसका benefit यह है कि अगर कभी आपका किसी से भी conflict होता है तो आपके पास एक record रहता है

इससे एक और फायदा ये है कि आप आसानी से आप अपने खर्चो का हिसाब रख सकते है और बजट बना सकते है 

Credit Score – क्रेडिट स्कोर 

अगर हम क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करते है समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते है तो ये हमे एक अच्छा credit score बनाने में सहायता करता है

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भविष्य में आपको आसान ऋण लेने और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने में सहायता करता है

Welcome Offer – गिफ्ट वॉचर्स, बोनस पॉइंट्स 

जब आप Credit card का use करते हैं तो bank अपने customer को कई तरह के Gift Cards जैसे voucher, Discount, Bonus Point  coupon आदि time-time पर देते रहते है जिससे आप अपनी shopping कर सकते है।

Fuel surcharge discount – ईधन अधिभार छूट 

जब आप fuel के लिए कोई Credit card bank से लेते है तो वह Fuel surcharge discount यानि जब आप अपने vehicle में fuel भरवाते है तो आपको discount दिया जाता है।

Add-on-card – पूरक कार्ड 

Bank क्रेडिट कार्ड के साथ Add-on-card की भी सुविधा देता है। जब आप Credit card लेते है, तो उसके साथ एक और Supplementary card दिया जाता है जिसे आप अपने family members के लिए ले सकते है।

Insurance – बीमा कवर 

क्रेडिट कार्ड कम्पनिया क्रेडिट कार्ड के टाइप के अनुसार निशुलक बीमा कवर भी देती है क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाली वेलकम किट से आप इन्शुरन्स कवर की जानकारी ले सकते है 

हालांकि क्निशुल्क insurance सुविधा का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड का एक्टिव रहना जरूरी है

Credit card losses – क्रेडिट कार्ड के नुक्सान 

Credit card लेने का अगर आपको Benefits  है तो उसके साथ आपको इसके कुछ Losses भी उठाने पड़ते है:-

High interest & other charges – उच्च ब्याज और अन्य शुल्क 

अगर आप Credit card की payment delay करते है, तो Bank interest बहुत ज्यादा charge करती है यानि कि आप से 36 से 40% per annum लिया जा सकता है और इसके अलावा इस पर कुछ other charges जैसे कि late fee भी लग सकते है।

Bad effect on CIBIL Score – क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर 

जब आप Credit card की payment time पर नहीं कर पाते, तो आपका CIBIL Score खराब हो जाता है और CIBIL Score के खराब होने का मतलब है कि future में आपको आसानी से loan व credit card नहीं मिलेगा और इसे improve करने में भी काफी time लग जाता है।

Overspending – क्रय शक्ति से अधिक खर्च 

जब भी आप CIBIL Score की limit से ऊपर payment करते है, तो इससे आपकी CIBIL Score Profile पर negative प्रभाव पड़ता है। इससे आपका मासिक बजट भी गड़बड़ा सकता है 

Getting into Debt – कर्ज में फंसना 

Credit card bill time पर pay नहीं करने से आप कर्ज में फस सकते हैं क्योंकि उच्च ब्याज और अन्य शुलक (लेट पेमेंट शुल्क) लगने से कर्ज बढ़ता जाता है।

निष्कर्ष 

Credit card हमारे लिए Money ही है, जिसका हम जब चाहे तब आसानी से use कर सकते है। इसके हमें Benefits तो है ही लेकिन Losses भी बहुत ज्यादा है। अगर हम क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग करे तो हम इसका बहुत फायदा उठा सकते है नहीं तो बहुत नुक्सान उठाना पढ़ सकता है 

तो आज के आर्टिकल में हमने पढ़ा कि  Credit card kya hai व इसके लाभ-हानि से related सभी information provide की है। उम्मीद करते हैं आपको Credit card के बारे में पता चल गया होगा 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने friends व social media accounts पर जरूर share करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box  के माध्यम से पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here